Inkhabar logo
Google News
अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का बीजेपी पर बड़ा आरोप

अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का बीजेपी पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की. यह हमला बीजेपी ने कराया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने बीजेपी के लोगों को नहीं रोका. उन्होंने कहा कि जब ईडी, सीबीआई और जेल से भी बात नहीं बनी तो अब बीजेपी वाले केजरीवाल पर हमला करवा रहे हैं. अगर उन्हें कुछ भी होता है तो उसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.

"जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले @ArvindKejriwal जी पर हमले करवा रहे हैं। अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है, तो उसके लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी। pic.twitter.com/ihyfPVBlV9

— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 25, 2024

सिसोदिया ने भी साधा निशाना

वहीं इस संबंध में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद चिंताजनक है. यह साफ है कि बीजेपी ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर केजरीवाल जी को कुछ होता है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी बीजेपी पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं, AAP अपने मिशन पर डटी रहेगी.

अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा ने पहले जेल में मारने की कोशिश की। अब कोर्ट ने उन्हें रिहा किया है और वो अपनी दिल्ली की जनता से मिलने रोज़ बाहर निकल रहे हैं तो भाजपा उनको अपने गुंडों द्वारा मारने की कोशिश कर रही है।
भाजपा अरविंद केजरीवाल जी को किसी भी तरह से ख़त्म करना चाहती है… https://t.co/UPw26NRU1Y

— Manish Sisodia (@msisodia) October 25, 2024

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Tags

AAPArvind Kejriwalarvind kejriwal newsArvind Kejriwal News in HindibjpcongressDelhi Election 2025Delhi latest news in hindiDelhi News
विज्ञापन