नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद के घर गुरुवार रात 20 लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की. घटना में घर को भारी नुकसान पहुंचा है. खिड़कियां और घर के बाहर खड़ी वैगन आर कार के दरवाजे भी हमलवारों ने तोड़ दिए. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने घर की घेराबंदी कर दी. दक्षिणी दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से निगम पार्षद जितेंद्र कुमार ने कहा, ”हमलावर 20-25 थे. उन्होंने न सिर्फ गोलियां चलाईं, बल्कि घर में घुसने की कोशिश भी की. उन्होंने जाने से पहले मुझे जाने से मारने की धमकी दी.”
कुमार ने कहा कि हमला राजनीतिक बदले के लिए किया गया है. मैंने पुलिस में लिखित शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली में यह हो क्या रहा है?” गौरतलब है कि दिल्ली के तीनों नगर निगम पर बीजेरी का कब्जा है और 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में उसके 4 ही विधायक हैं.
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल 16 नवंबर को रायपुर जाएंगे और शाम 5.30 बजे 68 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से हैंगराउट्स के जरिए सीधी बात करेंगे. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल शुक्रवार को 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रायपुर के रामनगर और कबीर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…