AAP Councillor Attack: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद जितेंद्र कुमार के घर गुरुवार रात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और गाड़ी और खिड़की भी तोड़ दी. घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली में आखिर हो क्या रहा है?
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद के घर गुरुवार रात 20 लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की. घटना में घर को भारी नुकसान पहुंचा है. खिड़कियां और घर के बाहर खड़ी वैगन आर कार के दरवाजे भी हमलवारों ने तोड़ दिए. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने घर की घेराबंदी कर दी. दक्षिणी दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से निगम पार्षद जितेंद्र कुमार ने कहा, ”हमलावर 20-25 थे. उन्होंने न सिर्फ गोलियां चलाईं, बल्कि घर में घुसने की कोशिश भी की. उन्होंने जाने से पहले मुझे जाने से मारने की धमकी दी.”
कुमार ने कहा कि हमला राजनीतिक बदले के लिए किया गया है. मैंने पुलिस में लिखित शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली में यह हो क्या रहा है?” गौरतलब है कि दिल्ली के तीनों नगर निगम पर बीजेरी का कब्जा है और 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में उसके 4 ही विधायक हैं.
What is going on in Delhi? https://t.co/rTjUsyggKP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 16, 2018
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल 16 नवंबर को रायपुर जाएंगे और शाम 5.30 बजे 68 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से हैंगराउट्स के जरिए सीधी बात करेंगे. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल शुक्रवार को 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रायपुर के रामनगर और कबीर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे.