गांधीनगर। गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती का पेपर लीक होने से इसकी आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पेपर लीक मामले में अब गुजरात सरकार और ATS (Applicant tracking system) की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में संलिप्त 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों में 5 […]
गांधीनगर। गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती का पेपर लीक होने से इसकी आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पेपर लीक मामले में अब गुजरात सरकार और ATS (Applicant tracking system) की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में संलिप्त 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
गुजरात पंचायात सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा राज्य के जूनियर क्लर्क की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस मामले में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लोगों की गिरफ्तारी की है। गुजरात एटीएस ने बताया कि, इनमें से 5 लोग गुजरात के ही रहने वाले हैं। इसके अलावा हैदराबाद, उड़ीसा और मद्रास में एटीएस की जांच लगातार जारी है। पेपर लीक मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क का आज पेपर होने वाला था। इस एग्जाम को देने के लिए 17 लाख कैंडिडेट्स तैयार थे। लेकिन आज सुबह ही गुजरात सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया, जिसके पीछे की वजह पेपर का लीन होना था। अब दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पेपर लीक के मुद्दे पर गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, गुजरात में लगभग सारी परीक्षा लीक हो जाती है, ऐसा क्यों? पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने से करोड़ो युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है।’
गौरतलब है कि राज्य के पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों के लिए आज परीक्षा होने वाली थी। इस परीक्षा में कुल 17 लाख कैंडिडेट्स बैठने वाले थे। एग्जाम शुरु होने का समय सुबह 11 बजे था, लेकिन आयोजित होने से पहले ही पेपर लीक होने की खबर सामने आई और ऐग्जाम कराने वाली बोर्ड यानी गुजरात सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इसको कैंसिल कराने का फैसला लिया गया।