आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट

आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट Atishi's big announcement, Delhi government will bring Coaching Regulation Act

Advertisement
आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट

Shikha Pandey

  • July 31, 2024 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

New Delhi :  राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और AAP लगातार एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं. इस बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार नहीं करेगी. दिल्ली सरकार द्वारा कोचिंग रेगुलेशन एक्ट लाया जाएगा. दिल्ली सरकार कानून बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों और विभिन्न कोचिंग हब के छात्रों की एक समिति का गठन करेगी।

भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के प्रावधान होंगे

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कानून में बुनियादी ढांचे, शिक्षकों की योग्यता, शुल्क विनियमन और भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के प्रावधान होंगे.इसके अलावा उन्होंने बताया कि  जनता का सुझाव भी लिया जाएगा. आगे कहा कि दिल्ली नगर निगम यानि (एमसीडी) ने कानूनों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट का उपयोग करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है.

200 कोचिंग सेंटर को जारी किया नोटिस

आतिशी ने बताया कि राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर और प्रीत विहार में 30 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिए गए हैं.इसके अलावा 200 अन्य कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किए गए हैं।

ओल्ड राजेंद्रनगर में हुआ था हादसा

मंत्री आतिशी ने बताया कि ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना की मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट अगले छह दिनों में सौंप दी जाएगी.इस हादसे में अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अवैध निर्माण के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर में यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़े :दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर MCD में हंगामा, विपक्ष ने मांगा मेयर का इस्तीफा

 

 

 

Advertisement