नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में दिल्ली सरकार के GST कलेक्शन में वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार (6 जुलाई) को केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता की. आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार के GST कलेक्शन में रिकॉर्ड 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा […]
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में दिल्ली सरकार के GST कलेक्शन में वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार (6 जुलाई) को केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता की. आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार के GST कलेक्शन में रिकॉर्ड 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड वृद्धि के साथ हमने (केजरीवाल सरकार ने ) साबित कर दिया कि यदि नियत हो तो सरकार के पास पैसों की कमी नहीं होती है.
प्रेस वार्ता के दौरान आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आठ सालों ने दिखा दिया है कि यदि किसी की नियत साफ़ और ईमानदारी से भरी हो तो जनता की सेवा करने के लिए किसी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं होती है. वह आगे बताती हैं कि इस बात की पुष्टि दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए बढ़िया सरकारी स्कूल,हॉस्पिटल, फ्री बिजली, पानी जैसी योजनाओं से होती है. इसके बावजूद केजरीवाल सरकार ने बिना किसी टैक्स को बढ़ाते हुए बजट को बढ़ाया है.
आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने हर साल न केवल बजट को बढ़ाया है बल्कि पहले क्वार्टर में जीएसटी कलेक्शन में पिछले वर्ष के मुकाबले 15 प्रतिशत वृद्धि भी प्राप्त की है. दिल्ली सरकार ने 8 हजार 28 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है जिससे ये बात साफ़ हो गई है कि यदि कोई सरकार पैसे ना होने की बात कहती है तो समझिए दाल में कुछ काला है.
इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. आतिशी ने मीडिया को बताया कि केजरीवाल सरकार ने बिना किसी टैक्स बढ़ाए हर साल दिल्ली का बजट बढ़ा दिया है. अलग-अलग योजनाओं के बाद भी दिल्ली में टैक्स का कलेक्शन बढ़ा है. वहीं जीएसटी कलेक्शन में पिछले वर्ष के मुकाबले हुई 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.