प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील को फिरफ्तार किया है. अतीक के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है जिसपर उमेश पाल की लोकेशन शूटर को देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विजय जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय मिश्रा लखनऊ के हयात होटल में किसी महिला के साथ रुका हुआ था. महिला का भी संबंध अतीक के परिवार से बताया जा रहा है जिसकी पहचान की जा रही है. वहीं विजय मिश्रा अतीक और अशरफ के साथ उस अस्पताल के पास भी मौजूद था जहां पर दोहरा माफिया हत्याकांड हुआ था. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पत्रकारों के भेष में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये हमला पुलिस कस्टडी में किया गया था जिसमें अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरी ओर विजय मिश्रा पर अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज़ है.
बता दें, अतीक अहमद पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की ह्त्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या करवाने का आरोप था. 24 फरवरी को हुए इस हमले में उमेश पाल के अलावा उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी. हमले में उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया लेकिन तीनों में से किसी को भी बचाया नहीं जा सका. हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया जिसपर अपने भाई अशरफ के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगा था. हालांकि इसी साल दोनों माफिया पर तीन बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में भरी मीडिया के सामने गोलियां चलाईं थीं.
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी…
ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997…
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ पर घुसपैठ का आरोप…
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…