Umesh Pal Murder में अतीक का वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार, शूटर को दी थी लोकेशन

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील को फिरफ्तार किया है. अतीक के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है जिसपर उमेश पाल की लोकेशन शूटर को देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विजय जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में था.

विजय पर ये हैं आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय मिश्रा लखनऊ के हयात होटल में किसी महिला के साथ रुका हुआ था. महिला का भी संबंध अतीक के परिवार से बताया जा रहा है जिसकी पहचान की जा रही है. वहीं विजय मिश्रा अतीक और अशरफ के साथ उस अस्पताल के पास भी मौजूद था जहां पर दोहरा माफिया हत्याकांड हुआ था. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पत्रकारों के भेष में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये हमला पुलिस कस्टडी में किया गया था जिसमें अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरी ओर विजय मिश्रा पर अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज़ है.

उमेश पाल हत्याकांड को जानें

बता दें, अतीक अहमद पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की ह्त्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या करवाने का आरोप था. 24 फरवरी को हुए इस हमले में उमेश पाल के अलावा उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी. हमले में उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया लेकिन तीनों में से किसी को भी बचाया नहीं जा सका. हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया जिसपर अपने भाई अशरफ के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगा था. हालांकि इसी साल दोनों माफिया पर तीन बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में भरी मीडिया के सामने गोलियां चलाईं थीं.

 

Tags

Atiq AhmedAtiq Ahmed lawyeratique lawyer vijay mishra arrested in Umesh pal murder caseumesh pal murderUmesh Pal Murder में अतीक का वकील विजय मिश्रा गिरफ्तारvijay mishra arrestedअतीक अहमदअतीक अहमद वकीलउमेश पाल मर्डरविजय मिश्रा गिरफ्तारशूटर को दी थी लोकेशन
विज्ञापन