प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील को गिरफ्तार किया है. अतीक के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है जिसपर उमेश पाल की लोकेशन शूटर को देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विजय जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय मिश्रा लखनऊ के हयात होटल में किसी महिला के साथ रुका हुआ था. महिला का भी संबंध अतीक के परिवार से बताया जा रहा है जिसकी पहचान की जा रही है. वहीं विजय मिश्रा अतीक और अशरफ के साथ उस अस्पताल के पास भी मौजूद था जहां पर दोहरा माफिया हत्याकांड हुआ था. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पत्रकारों के भेष में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये हमला पुलिस कस्टडी में किया गया था जिसमें अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरी ओर विजय मिश्रा पर अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज़ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस की सहायता से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने बताया कि विजय मिश्रा को हनीफ खान सौलत के बयान और मोबाइल के लोकेश के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. विजय मिश्रा के ऊपर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने और साजिश रचने का आरोप है.
जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से बेटे की मौत, मां समेत 4 बेटियां झुलसीं
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…