प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील को गिरफ्तार किया है. अतीक के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है जिसपर उमेश पाल की लोकेशन शूटर को देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विजय जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय मिश्रा लखनऊ के हयात होटल में किसी महिला के साथ रुका हुआ था. महिला का भी संबंध अतीक के परिवार से बताया जा रहा है जिसकी पहचान की जा रही है. वहीं विजय मिश्रा अतीक और अशरफ के साथ उस अस्पताल के पास भी मौजूद था जहां पर दोहरा माफिया हत्याकांड हुआ था. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पत्रकारों के भेष में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये हमला पुलिस कस्टडी में किया गया था जिसमें अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरी ओर विजय मिश्रा पर अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज़ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस की सहायता से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने बताया कि विजय मिश्रा को हनीफ खान सौलत के बयान और मोबाइल के लोकेश के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. विजय मिश्रा के ऊपर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने और साजिश रचने का आरोप है.
जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से बेटे की मौत, मां समेत 4 बेटियां झुलसीं
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…