प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। इस हत्या के बाद पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस के दस्ते कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि अतीक […]
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। इस हत्या के बाद पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस के दस्ते कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता अब अतीक के काले कारोबार और साम्राज्य समेटने में लगी हुई है। इसके साथ ही शाइस्ता कानूनी फीस और अन्य खर्चों के लिए करीबी दोस्तों से फंड जुटा रही हैं।
➨ दस हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी
रिपोर्टस की मानें तो, शाइस्ता परवीन अतीक की प्रॉपर्टी अपने नाम कराने में लगी हैं। यूपी STF को मिली जानकारी के मुताबिक अतीक की बीवी अतीक के नाम से दर्ज कंपनियों और संपत्तियों पर कब्जा कर रही है। फरार होने के बावजूद शाइस्ता अपने अकाउंटेंट के संपर्क में है। अतीक की संपत्ति की कीमत कथित तौर पर 10,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा आंकी गई है।
➨ अपने पति की संपत्ति पर कब्ज़ा करती शाइस्ता….
मामले की जांच कर रही एजेंसियों को तमाम बैंक खातों से पैसे की आवाजाही का पता चला। ये अकाउंट शाइस्ता और अतीक के करीबी दोस्तों से जुड़े हैं। पुलिस का कहना है कि शाइस्ता अपने करीबी दोस्तों और अतीक के साथ डील करने वाले बिल्डर्स के संपर्क में है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस शाइस्ता के चार्टर्ड अकाउंटेंट की भी तलाश में दबिश दे रही है। ऐसी जानकारी भी मिली थी जियह सीए अतीक और अशरफ के कॉरपोरेट और संपत्ति के रिकॉर्ड को मैनेज का काम भी संभालता था। इसी सीए की मदद से शाइस्ता संपत्तियों को अपने नाम करवा रही है।
➨ फरार है अतीक की बीवी
उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF और पुलिस अभी भी कई लोगों को नहीं पकड़ पाई है। इनमें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन, आतंकी गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर व अरमान के नाम शामिल है। इसी मामले में अब एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर साए की तरह आयशा नूरी और शाइस्ता परवीन के साथ प्रयागराज के कछार इलाके में छिपा हुआ था। वहीं ऐसी भी खबरें आ रही है कि शूटर साबिर, आयशा नूरी और शाइस्ता परवीन 30 दिन से एक साथ ही हैं।
➨ बंगाल जाने की फिराक में तीनों!
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं और इनका इरादा पानी के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने का है। प्रयागराज में शूटर साबिर, आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन एक साथ ही रह रहे हैं। तीनों की लोकेशन बार-बार बदल रही है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों कौशांबी के कछार इलाके में हैं। इतना ही नहीं, आयशा और शाइस्ता समेत आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं हैं, जो हमेशा बुर्का पहनकर उनके साथ घूमती हैं।
➨ शाइस्ता हर दिन बदल रही फोन
यह भी बताया गया है कि आयशा और शाइस्ता हर दिन अपना फोन और नंबर बदलती हैं। पुलिस उन सभी लोगों की तलाश कर रही है जो आयशा, शाइस्ता और साबिर की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस को गुड्डू मुस्लिम को भी ट्रैक करना है। हालांकि, जासूसी एजेंसी ने अतीक और गुड्डू के हवाला रूट को ट्रेस कर लिया।
➨ आखिर कहां चली गई शाइस्ता परवीन
आपको बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। अभी तक पुलिस को उसके बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस को अब इस मामले में कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है और पुलिस को चकमा दे रही है।