प्रयागराज: 13 अप्रैल को STF ने मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराया था। उसी दिन, यूपी प्रशासन ने एक आंकड़ा जारी किया जिसमें दिखाया गया था कि अतीक अहमद ने डरा-धमका कर कितनी संपत्ति अर्जित की थी। 10वीं फेल अतीक अहमद के पास इतनी संपत्ति कैसे और कहां से आई? अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर पिछले 2 साल से योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है, लेकिन खंगालने का सिलसिला जारी है।
अतीक अहमद की काली कमाई कई शहरों में चर्चित रही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 अप्रैल तक अतीक अहमद की करीब 1,169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जारी की जा चुकी है। जबकि कई शहरों में अभी भी छापेमारी जारी है। ऐसे में आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। इस बीच, अतीत में जिन लोगों को सताया गया है वे भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।
➨ अतीक अहमद करता था वसूली
इतना ही नहीं, अतीक अहमद चुनाव में इस्तेमाल होने वाले गुलाबी और सफेद पर्चों से तीन से पांच लाख रुपये तक लेता था। अतीक जब चुनाव लड़ा तो व्यापारियों के बीच पिंक बैलेट बांटे गए। यह पिंक बैलेट असल में पोल टैक्स था। छोटे व्यापारियों ने 3 लाख और बड़े व्यापारियों ने टैक्स के नाम पर 5 लाख रुपये अदा किए। वसूली का यह पैसा अतीक के महाराष्ट्र बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। इतना ही नहीं पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अतीक अपनी पसंद की जमीन पर कब्जा करता था।
ऐसा करने के लिए वह जमीन मालिक पर हर तरह का दबाव बनाता था, आपको बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने इस हमले को उस वक्त अंजाम दिया, जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। यानी पिछले एक हफ्ते से गैंगस्टर अतीक अहमद का परिवार बिखरा पड़ा है। अतीक अहमद और उसका बीटा असद अब इस दुनिया में नहीं रहा। अतीक अहमद की बीवी फरार चल रही है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
बता दें, अतीक अहमद ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था। तब उसे 833 वोट मिले थे। चुनावों के समय वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान अतीक ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था। हलफनामे के अनुसार उसके पास करीब 27 करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति थी। बता दें, हलफनामे में जहां अतीक के नाम 2 करोड़ 87 लाख रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति थी, वहीं 24 करोड़ 99 लाख रुपए की अचल संपत्ति बताई गई है। इसके अलावा अतीक के नाम कई महंगी गाड़ियों के अलावा चार राइफल और एक पिस्टल होने की बात हलफनामे में की गई है।
इसके अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम 50 लाख रुपए से ज्यादा के गहनों का ज्रिक इस हलफनामे में है। वहीं संपत्ति की बात की जाए तो अतीक के नाम पर प्रयागराज से लेकर दिल्ली और ग्रेटर नोएडा तक प्लॉट, फ्लैट, बंगला और खेती लायक जमीन भी हैं।इसके अलावा अतीक की बेनामी संपत्तियों की बात की जाए तो हाल ही में ईडी ने अतीक के करीबियों और उसके जानने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार अतीक के पास पांच हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की बेनामी संपत्ति है।
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…