Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अतीक-अशरफ हत्याकांड: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, CM योगी पर दिया था बयान

अतीक-अशरफ हत्याकांड: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, CM योगी पर दिया था बयान

प्रयागराज: प्रयागराज में 15 अप्रैल को हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी के खिलाफ अब FIR दर्ज़ हो गई है. दरअसल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने अतीक-अशरफ हत्याकांड को […]

Advertisement
  • April 25, 2023 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: प्रयागराज में 15 अप्रैल को हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी के खिलाफ अब FIR दर्ज़ हो गई है. दरअसल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया था. दरोगा रवि वर्मा की ओर से ये FIR दर्ज़ करवाई गई थी. इस FIR में हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी का ज़िक्र है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था वीडियो

बता दें, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को तीन बदमाशों ने पुलिस और मीडिया के सामने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही थी. इसी बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जो खूब वायरल भी हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने अतीक-अशरफ हत्या पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि अतीक एक अपराधी है ये बात ठीक है लेकिन वह एक सांसद और एक विधायक भी रह चुका है. अपराधी को सजा देने के लिए न्यायलय को अधिकार दिया गया है लेकिन सरकार ने अतीक और अशरफ को मरवाया है.

मुकदमा दर्ज़

इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही अजहरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने भी अपने एक संबोधन में अतीक को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. अजहरी ने आगे सीएम योगी को लेकर कहा कि उन्होंने अपराधी को मिट्टी में नहीं मिलाया, बल्कि राज्य के कानून और संविधान को मिट्टी में मिला दिया है. आगे वह कहते नज़र आए कि बीजेपी शासित राज्यों में एक समुदाय विशेष के लोगों को डराया जा रहा है. अब इस मामले को लेकर उनपर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली


Advertisement