प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत वाली याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. अपराध की गंभीरता को देखते हुए MP-MLA कोर्ट ने आरोपी शाइस्ता की अर्ज़ी को खारिज कर दिया है. बता दें, स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आज शाइस्ता की याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि उमेश पाल मर्डर में अतीक की पत्नी शाइस्ता इस समय फरार चल रही है. उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
बता दें, उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। इसके अलावा पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। शाइस्ता पर उमेश पाल शूटआउट कांड की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक शाइस्ता शूटरों के संपर्क में थीं। ऐसे कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें वो शूटरों के साथ नजर आ रही थी। पुलिस के मुताबिक शाइस्ता ने शूटर्स को बतौर पेशगी एक-एक लाख रुपए एडवांस भी दिए थे। फिलहाल इस घटना के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है।
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद का पूरा परिवार इस समय प्रयागराज से बाहर है। अतीक और उसका भाई इस समय साबरमती और बरेली की जेलों में बंद हैं. उसका एक बेटा भी प्रयागराज के बाहर जेल में बंद है वहीं उसकी बेटी और दूसरा बेटा इस समय फरार चल रहे हैं. इसके अलावा उसके दोनों नाबालिग बेटों के सुधार गृह में होने की सूचना है जिसे लेकर अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में याचिका भी दायर की है.
दरअसल इस याचिका में शाइस्ता ने कहा है कि उसके दोनों नाबालिग बेटों को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है. साथ ही इस याचिका में शाइस्ता ने एहजम और आबान की रिहाई की गुहार भी कोर्ट से लगाई है. अब कल CJM कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगी. बता दें, अभी के लिए अतीक के दोनों बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…