लखनऊ। यूपी के वाराणसी में एक एथलीट के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना सामने आई है। लड़की का गैंगरेप उसके बॉयफ्रेंड साजिद और उसके 6 दोस्तों ने किया। पीड़िता के पिता ने इस संबंध में सभी के खिलाफ FIR कराई है। कुछ आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना 2 अप्रैल 2025 की बताई जा रही।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक एथलीट सिगरा क्षेत्र स्थित हुक्का बार में अपने आशिक साजिद के साथ गई थी। साजिद ने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। दोनों कार से निकले। रास्ते में युवक का एक दोस्त आकर बैठ गया। थोड़ी देर चलने के बाद कार हुकुलगंज रोड के पास युवक एक और दोस्त कार में बैठ गया। इसके बाद कार चला रहे युवक सबको लेकर रिंग रोड पर गए। वहाँ सबने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।

3 और दोस्तों को बुलाया

इसके बाद प्रेमी का मन नहीं भरा तो अपने 3 और दोस्तों को वहां बुला लिया। सब उसके 6 दोस्तों ने बारी-बारी से लड़की का रेप किया। जब एथलीट की हालत ख़राब होने लगी तो उसे उसके घर की पास वाले सड़क पर फेंक कर चले गए। लड़की के पिता 4 बेटियों के बाप हैं। उनका 1 बेटा है। लड़की की उम्र 18 साल है। वह लालपुर पांडेपुर की रहने वाली है।

 

 

टैरिफ बम से शेयर बाजार में आग लगाकर ट्रंप मस्त, कराहते हुए उठा यह पिद्दी सा देश, बोला बर्बाद हो जाएगा अब अमेरिका

वक्फ बिल का समर्थन कर रहे बीजेपी नेता के घर पर टूट पड़ी मुसलमानों की भीड़, लगा दी आग, डर के मारे अब मुस्लिमों से मांग रहे माफ़ी

Waqf Bill: जम्मू-कश्मीर में वक्फ पर मचा बवाल, सदन में गूंजा कानून का मुद्दा… NC के विधायकों ने क्यों किया हंगामा? देखें Video