• होम
  • राज्य
  • एथलीट का छलका दुःख, योगी सरकार से कहा नौकरी दिलाओ ‘साहब’

एथलीट का छलका दुःख, योगी सरकार से कहा नौकरी दिलाओ ‘साहब’

लखनऊ: एशियाई खेलों में 72 साल बाद शॉट पुट में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली किरण बालियान ने एक वीडियो जारी कर योगी सरकार से नौकरी की गुहार लगाई है। संबंधित खबरें राजस्थान के धौलपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम UP […]

एशियाई खेलों में 72 साल बाद शॉटपुट में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली किरण बालियान ने एक वीडियो जारी कर योगी सरकार से नौकरी की गुहार लगाई है।
inkhbar News
  • July 25, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: एशियाई खेलों में 72 साल बाद शॉट पुट में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली किरण बालियान ने एक वीडियो जारी कर योगी सरकार से नौकरी की गुहार लगाई है।

एशियन गेम्स 2023 एथलेटिक्स: किरण बालियान ने शॉटपुट में जीता कांस्य पदक

रानी लक्ष्मीबाई खेल पुरस्कार से सम्मानित किरण बालियान ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया था, उन्होंने छह महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने 5 महीने पहले राजस्थान में आईबी की नौकरी भी छोड़ दी थी ।

 

कौन हैं किरण बालियान?

किरण बालियान मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के पुरबालियान की रहने वाली हैं। फिलहाल वह मोदीपुरम के एकता नगर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। किरण के पिता सतीश बालियान गाजियाबाद में हेड कांस्टेबल हैं और मां बॉबी गृहिणी हैं। किरण ने पिछले साल चीन में हुए एशियाई खेलों में 72 साल बाद शॉटपुट में भारत के लिए पदक जीता था। वह शॉटपुट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

टाटा की एचआर इंटर्नशिप प्रोग्राम-2024, जल्दी करें अप्लाई