Advertisement

बेटे की कब्र पर किस वक़्त पहुंची थी शाइस्ता परवीन! हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज: माफ़िया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता परवीन का नाम सामने आया था। इस घटना के बाद से ही लेडी डॉन फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी में लगी है, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं […]

Advertisement
बेटे की कब्र पर किस वक़्त पहुंची थी शाइस्ता परवीन! हुआ बड़ा खुलासा
  • April 19, 2023 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: माफ़िया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता परवीन का नाम सामने आया था। इस घटना के बाद से ही लेडी डॉन फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी में लगी है, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आई है। असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद ऐसी खबरें आईं थी कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करने वाली है, लेकिन वह पेश नहीं हुईं।

 

इसके बाद अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उम्मीद की जा रही थी कि शायद लेडी डॉन उस जगह गई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बीच, एक और खुलासा सामने आया कि शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद की कब्र पर शनिवार सुबह तड़के उस समय गई जब कसार मसार कब्रिस्तान में कोई पुलिस सुरक्षा नहीं थी।

 

➨ इसके साथ कब्र पर पहुंची थी शाइस्ता परवीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइस्ता परवीन अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के साथ असद की कब्र पर गई थीं। इस दौरान लेडी डॉन ने कब्र को गले लगाया था और उस फूल चढ़ाए थे। आपको बता दें, शमशान जाने के दो रास्ते हैं, लेकिन शाइस्ता पीछे से गई थी, क्योंकि इस रास्ते पर जंगल है, इसलिए वहां अंधेरा रहता है। इसके साथ ही शाइस्ता ने कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस का भी इस्तेमाल किया। इसकी सूचना मिलते ही यूपी एसटीएफ ने दोनों की तलाश तेज कर दी है। बताया जाता है कि शाइस्ता के साथ आधा दर्जन महिलाएं हैं, जो बुर्का पहनकर उनके साथ चलती हैं। ऐसे में पुलिस के लिए लेडी डॉन को पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा है।

 

➨ शाइस्ता की पकड़ में पुलिस चौकन्नी

कौशांबी से लेकर पश्चिम बंगाल तक छापेमारी की जा रही है। शाइस्ता के कौशांबी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुंबई और पश्चिम बंगाल में छिपे होने का शक जताया जा रहा है। इस बीच, यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के 20 से ज़्यादा मददगारों की पहचान की है जो उसकी मदद कर सकते हैं। इस मामले में पुलिस बनारस में रहने वाले अतीक के बहनोई से पूछताछ कर रही है। तो साथ ही अन्य नजदीकियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। बरेठी, पूरामुफ्ती मरियाडीह समेत कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

 

➨ आखिर कहां चली गई शाइस्ता परवीन

आपको बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। अभी तक पुलिस को उसके बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस को अब इस मामले में कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है और पुलिस को चकमा दे रही है।

 

➨ शाइस्ता के मददगारों पर नज़र

पुलिस के मुताबिक शाइस्ता को जिन लोगों से मदद मिल सकती है उनमें अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री, खालिद जफर, मो. नफीस, इरशाद उर्फ ​​सोनू, अरशद, सुल्तान अली, नूर, राशिद उर्फ ​​नीलू, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ ​​नब्बे, मो. आमिर उर्फ ​​परवेज, मनीष खन्ना, नायब, ताराच ए गुप्ता, मो. अनस ए आसिफ उर्फ ​​मल्ली के नाम शामिल है। गुड्डू के साथ अतीक की बीवी शाइस्ता अभी फरार है। “न बेटे के जनाजे में दिखी और न ही पति की मिट्टी में” आखिर क्यों?

 

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement