नई दिल्ली, हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बनी हुई हैं. वहीं अब मामले को लेकर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, बिना इन्साफ के भाईचारा तो मुमकिन नहीं. क्या तमंचा धारियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट लगाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 14 आरोपियों में से सभी मुसलमान हैं. लेकिन क्या अब हथियार लेकर घूमना कोई अपराध नहीं है? उन्होंने आगे केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, इस एकतरफा कार्रवाई से आप दुनिया को क्या पैगाम दे रहे हैं?
हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के 14 आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया. जहां रोहिणी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि 15 तारीख को अंसार और असलम को यात्रा के निकलने की जानकारी थी, जिसके बाद इन लोगों ने घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी की और हिंसा को अंजाम दिया.
दोनों आरोपितों को लेकर पुलिस का पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आपको बता दें, अब पूरे मामले की जांच को क्राइम ब्रांच द्वारा संभाला जा रहा है. जहां अब तक मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन 20 आरोपियों में से 2 नाबालिग बताए जा रहे हैं. जहां अब मामले की जांच करने मौके पर स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव पहुच गए हैं.
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां उन्होंने दंगों में तलवार और बंदूक लेकर शामिल होने वालों को भगवा आतंकी बताया है. उनके शब्दों में, शोभयात्रा में मस्जिद के सामने नाचा गया और जयश्रीराम के नारे लगाए गए. इतना ही नहीं उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि मस्जिद के ऊपर झंडा लगाने की भी कोशिश की गयी.
आगे अकबरुद्दीन ने दंगों पर कार्रवाई करने वाली पुलिस से सवाल किया कि पुलिस ने अबतक कितने दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी बयान देते हुए कहा है, कि इस तरह की बातों का इसी तरह जवाब दिया जाना चाहिए. क्योंकि ये लोग आसानी से समझने नहीं वाले हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…