मुंबई : महाराष्ट्र का आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है.मानसून सत्र 4 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र शुरू होने से पहले सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मुंबई में चाय पार्टी में शामिल हुए. वहीं विपक्ष ने चाय पार्टी का बहिष्कार किया उसके बाद मीडिया को […]
मुंबई : महाराष्ट्र का आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है.मानसून सत्र 4 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र शुरू होने से पहले सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मुंबई में चाय पार्टी में शामिल हुए. वहीं विपक्ष ने चाय पार्टी का बहिष्कार किया उसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि चाय पार्टी का विरोध के कारण विपक्ष की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार के साथ 210 विधायकों का साथ है. सीएम ने कहा कि विपक्ष का काम होता है कि सरकार कुछ गलत करे तो उसपर सवाल करें.
बता दें कि मानसून सत्र में 24 विधेयक प्रस्तावित है जिसमें 10 विधेयकों को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है वहीं 14 विधयकों को कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलना बाकी है. 24 विधयकों के अलावा 6 अध्यादेशों को भी इस सत्र में पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के बाद एनसीपी में फूट होने के बाद पहला सत्र है. इस सत्र में हंगामा होने के आसार है.
एनसीपी में 2 जुलाई को 2 गुटों में विभाजित हो गई. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार गुट के मुख्य सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि अजित पवार के विधायकों को अलग बैठाया जाए. मुख्य सचेतक ने कहा कि राकांपा विपक्ष में हैं वे विपक्ष में बैठाना चाहते हैं. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था अभी तय नहीं हुआ है कि कौन असली एनसीपी है. 2 गुट में बंटने से पहले एनसीपी के 53 विधायक थे. एनसीपी विभाजित होने के बाद अजित पवार गुट में 35 विधायक है लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किसके पास कितने विधायक है.
बीते दिनों डिप्टी सीएम अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के घर गए थे उसके बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई थी, लेकिन मुलाकत के बाद अजित पवार ने कहा कि हम चाची से मिलने के लिए गए थे.
इस तरह Seema Haider को मिल सकता है भारतीय वीज़ा, Sachin को करना होगा ये काम