जम्मू। जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यहां पर चुनाव कराने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 जुलाई को सुनवाई होने वाली है. इस मामले से संबंधित एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका को एडवोकेट हर्षदेव सिंह ने दायर किया है. हर्षदेव का कहना है कि राज्य में […]
जम्मू। जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यहां पर चुनाव कराने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 जुलाई को सुनवाई होने वाली है. इस मामले से संबंधित एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका को एडवोकेट हर्षदेव सिंह ने दायर किया है. हर्षदेव का कहना है कि राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के मामले में भारतीय चुनाव आयोग और भारत सरकार ने चुप्पी साध रखी है. एडवोकेट हर्षदेव का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रित अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है.
याचिका दायर करने वाले एडवोकेट हर्षदेव सिंह ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री की सूची के अनुसार अदालत के मुख्य न्यायाधीश की देखरेख वाली बेंच में इसकी सुनवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि, घाटी में चुनी हुई सरकार का बनना बहुत जरूरी है. ताकि ये यहां के मुद्दों का समाधान करें और आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करें.
एडवोकेट हर्षदेव सिंह ने आगे बताया कि, ‘ घाटी में साल 1990 से ही आतंकी गतिविधियां हो रही हैं. ऐसे में चुनाव में देरी होने से लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं. घाटी में सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में लगातार विफल रही है. यहां पर नौकरशाही के शासन से समस्या का समाधान नहीं होगा. जम्मू में बेरोजगार युवा और कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.