शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रचार भी जोर-शोरों से है। ‘मिशन रिपीट’ की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने उम्मीदवारों के घोषणा के बाद स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को बीजेपी ने 40 सदस्यों वाली स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रचार भी जोर-शोरों से है। ‘मिशन रिपीट’ की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने उम्मीदवारों के घोषणा के बाद स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को बीजेपी ने 40 सदस्यों वाली स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है।
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम पीएम नरेंद्र मोदी है। इसके बाद इस लिस्ट में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और बीजेपी संगठन के महामंत्री बीएल संतोष का नाम है।
आपको बता दें, बीजेपी की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार के नाम भी शामिल हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग सिंह ठाकुर, वीके सिंह, हरदीप पुरी का भी नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी ने हिमाचल के अलावा 4 राज्यों के सीएम को भी जगह दी है। इस लिस्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम शामिल है।
जानकारी के बता दें, बिहार के नेता मंगल पांडे, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और फायरब्रैंड प्रवक्ता संबित पात्रा भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होंगे। नतीजे की बात करें तो वो 8 दिसंबर को आएंगे।
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला