Assembly Elections: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा-अगर मैं जेल से लड़ा तो…

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को होने वाली सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने दावा […]

Advertisement
Assembly Elections: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा-अगर मैं जेल से लड़ा तो…

Deonandan Mandal

  • May 24, 2024 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को होने वाली सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा है कि अगर मैं जेल में रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ा तो सभी 70 सीटों पर हमारी कब्जा होगी. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर कहा कि अगर इन्होंने मुझे जेल में रखा और जेल से मैं चुनाव लड़ता हूं तो सभी 70 सीटों पर हमारी कब्जा होगी. जनता उसका जवाब देगी.

सबकुछ देख रही है जनता

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे मंत्रियों और विधायकों को जेल में डाल देंगे. मैं कहता हूं कि आप सभी विधायकों को जेल में डाल दो और उसके बाद दिल्ली में चुनाव कराकर देख लो. आपको क्या लगता है कि दिल्ली की जनता इतनी बेवकूफ है? जनता सबकुछ देख रही है कि क्या हो रहा है.

इस दौरान एक सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल अपना पद छोड़ना नहीं चाह रहे हैं? इस सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी जी यही तो चाहते हैं. पीएम मोदी जानते हैं कि दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को हरा नहीं सकता, इस वहज से उन्होंने ये षड्यंत्र रचा है. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, वो इस्तीफा दे देगा और सरकार गिर जाएगी. हम चुनाव कराएंगे और बीजेपी जीत जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैंने इस्तीफा दे दिया तो अगला टारगेट सीएम ममता बनर्जी जी होंगी. उन्हें भी गिरफ्तार करके पश्चिम बंगाल में सरकार गिरा देंगे. अगर आज मैंने इस्तीफा दे दिया तो देश की जनतंत्र को खतरा होगा. मैं पद का लालची नहीं हूं. मैंने इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर झुग्गियों में जाकर काम किया है. आज मेरे संघर्ष का हिस्सा है इसलिए मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ रहा हूं.

सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट

Advertisement