हैदराबाद: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहें है. ऐसे में विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इन 5 विधानसभा में से तेलंगाना भी एक है. इसी बीच बीते शुक्रवार को हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि KCR भीम आर्मी चीफ के सहारे दलित वोट बैंक साधने की तैयारी कर रहे हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत कम समय बचा हुआ है. इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं. आजाद से KCR की मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, KCR बहुजन-मुस्लिम का गठजोड़ कर सत्ता की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं. राव की पार्टी BRS इस फॉर्मूले को खास तौर पर महाराष्ट्र में आजमाना चाहती है. इसी बीच बीआरएस ने महाराष्ट्र में नई कार्य समिति बनाई है.
चंद्रशेखर आजादा और के.चंद्रशेखर राव के बीच हैदराबाद में बीते शुक्रवार को मुलाकात हुई थी. इस दौरान आजादा ने तेलंगाना के सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि राव ने दलितों के उत्थान के लिए ढ़ेर सारी योजनाएं शुरू की है, जो सराहनीय है. उन्होंने एक योजना दलित बंधु का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश के लिए आदर्श बन गया है. इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए.
तेलंगाना से ऐसी खबरे आ रही है कि तेलंगाना सरकार आजाद को तेलंगाना पुलिस की सिक्योरिटी दे सकती है. बता दें कि हाल ही में आजाद पर हमला हुआ था. इसको देखते हुए तेलंगाना के CM सिक्योरिटी देने का फैसला कर सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, वसुंधरा राजे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…