Hyderabad Politics: तेलंगाना में सीएम KCR और आजाद की हुई मुलाकात, दलित वोट बैंक साधने की तैयारी

हैदराबाद: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहें है. ऐसे में विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इन 5 विधानसभा में से तेलंगाना भी एक है. इसी बीच बीते शुक्रवार को हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से आजाद समाज […]

Advertisement
Hyderabad Politics: तेलंगाना में सीएम KCR और आजाद की हुई मुलाकात, दलित वोट बैंक साधने की तैयारी

Vikash Singh

  • July 29, 2023 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहें है. ऐसे में विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इन 5 विधानसभा में से तेलंगाना भी एक है. इसी बीच बीते शुक्रवार को हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि KCR भीम आर्मी चीफ के सहारे दलित वोट बैंक साधने की तैयारी कर रहे हैं.

बहुजन-मुस्लिम गठजोड़ की तैयारी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत कम समय बचा हुआ है. इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं. आजाद से KCR की मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, KCR बहुजन-मुस्लिम का गठजोड़ कर सत्ता की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं. राव की पार्टी BRS इस फॉर्मूले को खास तौर पर महाराष्ट्र में आजमाना चाहती है. इसी बीच बीआरएस ने महाराष्ट्र में नई कार्य समिति बनाई है.

आजादा ने क्या कहा?

चंद्रशेखर आजादा और के.चंद्रशेखर राव के बीच हैदराबाद में बीते शुक्रवार को मुलाकात हुई थी. इस दौरान आजादा ने तेलंगाना के सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि राव ने दलितों के उत्थान के लिए ढ़ेर सारी योजनाएं शुरू की है, जो सराहनीय है. उन्होंने एक योजना दलित बंधु का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश के लिए आदर्श बन गया है. इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए.

मिल सकती है सिक्योरिटी 

तेलंगाना से ऐसी खबरे आ रही है कि तेलंगाना सरकार आजाद को तेलंगाना पुलिस की सिक्योरिटी दे सकती है. बता दें कि हाल ही में आजाद पर हमला हुआ था. इसको देखते हुए तेलंगाना के CM सिक्योरिटी देने का फैसला कर सकते हैं.

 

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, वसुंधरा राजे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement