नई दिल्ली, 10 मार्च को पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे (Assembly Elections 2022) आने वाले हैं, लेकिन नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल के त्रिशंकु अनुमानों के बाद कांग्रेस ने गोवा और पंजाब से अपने विधायक उम्मीदवारों को लेकर मुस्तैदी बरत रही है. एग्जिट पोल के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को ही गोवा कांग्रेस ने अपने विधायक उम्मीदवारों को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए एक रिसॉर्ट में रखने की प्लानिंग की है. वहीं, पंजाब में भी यही हाल है पंजाब का है, विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले पंजाब में भी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को होटल में ठहरना शुरू कर दिया है.
विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब कांग्रेस के आला नेताओं और हाई कमांड के कई नेताओं की चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में बैठक हुई, जिसमें नवजोत सिद्धू, अजय माकन ,चन्नी व हरीश चौधरी मौजूद रहे. इस बैठक में ये फैसला हुआ कि अगर हंग विधानसभा बन सकती है इसलिए विधायकों को पहले ही होटल में शिफ्ट कर दिया गया है, क्योंकि पिछले दो दिनों में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी राजनीतिक सरगर्मी काफी ज्यादा तेज कर दी है.
दूसरी ओर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जबकि गोवा के अन्य सीनियर नेता मुंबई में अपने राज्य चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से मिलने की योजना बना रहे हैं. गोवा में भी हंग विधानसभा बनने के अनुमान पर कांग्रेस ने यहाँ भी अपने विधायकों को होटल में ठहरना शुरू कर दिया है.
गोवा कोंग्रेस के 37 उम्मीदवारो को अब तक बम्बोलिम बीच रिसोर्ट में पिछले 48 घंटे से एक साथ ठहराया गया था अब वाहां से भी उन्हें हटाकर साउथ गोआ के किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक इन सभी कोंग्रेस उम्मीदवारो को मंडगाव के किसी होटल में ठहराया गया है.
उत्तर प्रदेश के बलिया में नगर पालिका ने भाजपा कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलाकर उसे…
पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच…
व्हिप जारी होने के बाद भी मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन पर वोटिंग के…
दरवाजे और खिड़कियाँ खड़खड़ाने लगीं. जमीन और दीवारों में दरारें पड़ने लगीं. इमारतें ढह गईं…
जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मंत्री…
पीएम मोदी के खास माने जाने वाले यूपी के मंत्री ए के शर्मा ने यूपी…