Election 2023 Voting: सुबह 9 बजे तक मिजोरम में 15 फीसदी मतदान, छत्तीसगढ़ में हुई करीब 10 प्रतिशत वोटिंग

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधासभा चुनाव और मिजोरम के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 15.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक लगभग 10 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि मजोरम की कुल 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर मतदान हो रहा है।

मिजोरम में त्रिकोणीय मुकाबला

मिजोरम में आज (7 नवंबर) 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन 40 सीटों के लिए कुल 174 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। मुख्यमंत्री जोरमथांगा की एमएनएफ वैसे तो भाजपा के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) का हिस्सा है और केंद्र में एनडीए की सहयोगी है, लेकिन राज्य के चुनाव में दोनों के बीच दूरी है।

छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में IED ब्लास्ट में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. इस बता की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू हो चुकी है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोटिंग के लिए अपील की।

Tags

Assembly Election 2023 LiveAssembly Election Voting LivebjpCG Assembly Polls 2023Chhattisgarh Chunav 2023 LiveChhattisgarh Election 2023Chhattisgarh Election 2023 LiveChhattisgarh Election 2023 NewsChhattisgarh Election Voting LiveChhattisgarh Polls 2023congresselection 2023Election 2023 LiveElection 2023 Voting LiveMizoram Chunav 2023 LiveMizoram Election 2023Mizoram Election 2023 LiveMNFZPMछत्तीसगढ़ चुनावछत्तीसगढ़ चुनाव वोटिंगमिजोरम चुनावमिजोरम चुनाव 2023मिजोरम चुनाव वोटिंग
विज्ञापन