Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65% और मध्य प्रदेश में 27.62% मतदान दर्ज किया गया. इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मिरघान में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो […]
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65% और मध्य प्रदेश में 27.62% मतदान दर्ज किया गया. इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मिरघान में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों-147 और 148 पर हिंसा भड़क उठी जिसमें दो समूहों में हुए पथराव में एक शख्स बुुरी तरह से घायल हो गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे छिंदवाड़ा विधानसभा के बरारीपुरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. नगर निगम में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता विजय पांडे वहां मौजूद थे जिन्होंने बूथ पर नकुल नाथ की मौजूदगी पर आपत्ति जताई और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। भाजपा नेता ने कहा कि नियमों के अनुसार पोलिंग बूथ के अंदर सिर्फ उम्मीदवार ही जा सकता है. दूसरा कोई और नेता नहीं जा सकता। इसी बात को लेकर सांसद नकुलनाथ और भाजपा नेताओं के बीच बहस हो गई।
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर आज सुबह 8 बजे अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि एमपी में इस बार भी जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है. उन्होंने कहा कि कोई संख्या मैं नहीं दे रहा हूं, लेकिन हम एमपी में अपनी सरकार बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन