असम : ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की गाड़ी, भीषण हादसे में 3 की मौत

मोरीगांव : सोमवार को असम से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां के मोरीगांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन की भीषण टक्कर हो गई है. यह वाहन तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था जिसकी ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रहे है. वहीं अन्य 14 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

17 यात्री थे सवार

जानकारी के अनुसार इस तीर्थयात्रियों से भरे वाहन में कुल 17 लोग सवार थे. सोमवार को धरमतुल इलाके में यह वाहन ट्रक से जा टकराया. राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर यह हादसा हुआ है. जहां इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि बाकी के 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को मोरीगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने गए थे

मृतकों में से एक की पहचान बतौर भूपाल अधिकारी के रूप में हुई है. अन्य की पहचान करनी अभी बाकी है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह सभी तीर्थयात्री ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर लोहित नदी में डुबकी लगाने गए थे. डुबकी लगाने के बाद कुल 17 तीर्थयात्री वापस आ रहे थे जिस दौरान उनका वाहन इस हादसे का शिकार हो गया. यह वाहन अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंडा से गुवाहाटी वापस लौट रहा था. फिलहाल सभी को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Tags

Asam newsassam newsAssam Road Accident national news hindi newsMorigaon Road AccidentpilgrimsRoad accidentअसम : ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की गाड़ीभीषण हादसे में 3 की मौत
विज्ञापन