Assam : कोरोना को लेकर असम सरकार के एक मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है. वो कोरोना को 'भगवान के कंप्यूटर'' पर बना रोग बता रहे हैं। उनके मुताबिक, कोरोना से कौन मरेगा 'इसकी लिस्ट भी भगवान' ने बनाई है. साथ ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर भी नाकामी का आरोप लगाया।
असम. कोरोना को लेकर असम सरकार के एक मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है. वो कोरोना को ‘भगवान के कंप्यूटर” पर बना रोग बता रहे हैं। उनके मुताबिक, कोरोना से कौन मरेगा ‘इसकी लिस्ट भी भगवान’ ने बनाई है. साथ ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर भी नाकामी का आरोप लगाया।
बीजेपी नेता और असम के परिवहन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा, ‘प्रकृति ने तय किया है कि कौन इससे संक्रमित होगा, कौन नहीं और कौन इस दुनिया से जाएगा। यह भगवान के सुपर कंप्यूटर से हो रहा है, जो मानव निर्मित नहीं है। कंप्यूटर ने कोरोना वायरस को धरती पर भेजने का फैसला किया, जिसमें मरने की दर 2 फीसद तय की गई थी।’
पटवोरी ने यह भी कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और उसके वैज्ञानिक इस वायरस को खत्म करने की दवा खोजने में नाकाम रहे हैं और प्रकृति ने मानवता के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है।