असम:सोशल मीडिया पर तोता बेचना पड़ा भारी, यूट्यूबर गिरफ्तार

दिसपुर: सोशल मीडिया पर कई बार अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं. एक ऐसा ही मामला असम से सामने आया है जहां एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर तोता बेचा. पुलिस ने कथित तौर पर तोता बेचने के आरोप में इस यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. असम के कोकराझार जिले से ये पूरा मामला सामने […]

Advertisement
असम:सोशल मीडिया पर तोता बेचना पड़ा भारी, यूट्यूबर गिरफ्तार

Riya Kumari

  • March 13, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिसपुर: सोशल मीडिया पर कई बार अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं. एक ऐसा ही मामला असम से सामने आया है जहां एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर तोता बेचा. पुलिस ने कथित तौर पर तोता बेचने के आरोप में इस यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. असम के कोकराझार जिले से ये पूरा मामला सामने आया है जहां के एक यूट्यूबर के खिलाफ पेटा के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.

पेटा के तहत मामला दर्ज

काचुगांव के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भानु सिन्हा ने इस पूरे आमले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जाहिदुल इस्लाम नाम के एक यूट्यूबर को यूट्यूबर चैनल पर तोता बेचने की पेशकश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसे गोसाईगांव पुलिस ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी को पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कई व्यक्तियों ने शिकायत मिलने पर यूट्यूबर का पता लगाया. सूचना मिलने पर उसे शुक्रवार को गोसाईगांव से गिरफ्तार किया गया और अगले दिन वन विभाग को सौंप दिया गया.

संस्था की शिकायत पर हुई कार्रवाई

इस मामले में एक एनिमल राइट्स संस्था ने यूट्यूबर के जाहिद लाइफस्टाइल यूट्यूब चैनल के खिलाफशिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, इस्लाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर जंगल में प्रवेश करने, तोते के घोंसलों तक पहुंचने और उन्हें पकड़ने तक का वीडियो बनाया है. इस वीडियो को देखते हुए अब उसपर केस दर्ज़ किया गया है. बता दें कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत तोते को पकड़ना, फंसाना और बेचना सभी अवैध माना गया है. अब पेटा के तहत इस्लाम पर कार्रवाई की जा रही है. उसपर आरोप है कि उसने तोते को ना केवल पकड़ा और पाला है बल्कि उसके तरीकों के बारे में “शैक्षणिक” कंटेंट भी साझा किया.

वीडियो में इस्लाम द्वारा तोते के चूजों को प्रोसेस्ड शक्कर बिस्कुट को पानी में मिलाकर खिलाते हुए देखा जा सकता है. ये आहार तोते के प्राकृतिक आहार के विपरीत है जो उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. सजा की बात करें तो इस्लाम को तीन साल तक की जेल या 25,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement