Advertisement

Assam Rifle Recruitment 2022: असम राइफल 152 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते है अप्लाई

Assam Rifle Recruitment 2022 नई दिल्ली: Assam Rifle Recruitment डायरेक्टर जनरल असम राइफल द्वारा जनरल ड्यूटी, और हवलदार क्लर्क समेत 152 पदों पर बहाली निकाली गया है. इस भर्ती के लिए डायरेक्टर जनरल असम राइफल ने राइफलमैन जनरल ड्यूटी, और हवलदार क्लर्क जैसे पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मार्च […]

Advertisement
Assam Rifle Recruitment 2022: असम राइफल 152 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते है अप्लाई
  • February 3, 2022 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Assam Rifle Recruitment 2022

नई दिल्ली: Assam Rifle Recruitment डायरेक्टर जनरल असम राइफल द्वारा जनरल ड्यूटी, और हवलदार क्लर्क समेत 152 पदों पर बहाली निकाली गया है. इस भर्ती के लिए डायरेक्टर जनरल असम राइफल ने राइफलमैन जनरल ड्यूटी, और हवलदार क्लर्क जैसे पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते है.

आपको बता दें कि ये बहाली शहीद हुए असम राइफल्स कर्मियों के आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए है, सेवा में रहते हुए उनकी मौत हुई हो या सेवा में रहते हुए लापता हुए हो. इसमें सिर्फ परिवार के एक सदस्य को अप्लाई करने की अनुमति है. भर्ती रैली अस्थायी रूप से 02 मई 2022 से मुख्यालय महानिदेशालय असम राइफल्स, लैटकोर, शिलांग (मेघालय) एनआरएस – गुवाहाटी (असम) में होगी.

पदों का विवरण

  • राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) – 94
  • हवलदार क्लर्क – 04
  • वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक – 04
  • हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन – 37
  • राइफलमैन आर्मरर – 02
  • राइफलमैन प्रयोगशाला सहायक – 01
  • राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट – 05
  • राइफलमैन धोबी – 04
  • राइफलमैन अया – 01

शैक्षिक योग्यता

राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं होना चाहिए.
हवलदार क्लर्क – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) होना चाहिए.

आयु सीमा

धोबी, नर्सिंग सहायक, लैब सहायक, आर्मरर, जीडी के लिए
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 23 वर्ष

अन्य पदों के लिए
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 25 वर्ष
एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / पीएच वर्गों के उम्मीवारों को अधिकतम आयु सिमा की छूट है.

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड (कौशल) टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-

OTT Platform : शमिता शेट्टी ने तोड़ी बिग बॉस में जाने के लिए चुप्पी, कहा जीजू का मैटर अपसेट कर रहा था।

OTT-Bollywood : भारत-पाक फ़ौजी ज़िंदगी पर फिल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” में विवेक ओबेरॉय ने किया दमदार प्रदर्शन, OTT पर हुई रिलीज़ को इतने मिलें हैं प्वाइंट

Advertisement