असम पुलिस ने शाहरुख खान का पोज इस्तेमाल कर दिया रोड सेफ्टी का संदेश, किंग खान ने की तारीफ

असम पुलिस को भरोसा है कि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के प्रशंसक उनकी बात मानेंगे. इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शाहरुख खान की स्टाइल वाले पोस्टर लगाए हैं. शाहरुख खान ने भी असम पुलिस के इस कदम की प्रशंसा की है.

Advertisement
असम पुलिस ने शाहरुख खान का पोज इस्तेमाल कर दिया रोड सेफ्टी का संदेश, किंग खान ने की तारीफ

Aanchal Pandey

  • July 28, 2018 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान दोनों बाहें फैलाए असम में लगे पोस्टरों में नजर आ रहे हैं. इस वजह से किंग खान चर्चाओं में हैं. दरअसल, असम पुलिस ने किंग खान की स्टाइल वाले पोस्टर्स वाहन चालकों को सचेत करने के लिए लगाए हैं. असम पुलिस के इस कदम की खुद शाहरुख खान ने भी सराहना की है. असम पुलिस ने एक पोस्टर लगाया है जो कि शाहरुख खान की बाहें फैलाने वाली स्टाइल में है. इस पोस्टर में शाहरुख के हाथ में एक पट्टी है जिसपर लिखा है, ‘ट्रेफिक नियमों का कृपया पालन करें’.

असम पुलिस के इस पोस्टर की प्रशंसा करते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. शाहरुख खान ने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि इस पोज ने सबसे अच्छा संदेश व्यक्त किया है. कृपया, यातायात नियमों का पालन करें.’ यह ग्राफिक संदेश काफी वायरल हो रहा है. जलुकबाड़ी के एसीपी पोनजीत दोवेराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह पोस्टर शेयर किया था.

असम पुलिस सामाजिक मुद्दों और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के लिए पहले भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती रही है. शाहरुख खान की प्रतिक्रिया पर असम पुलिस ने भी रिप्लाई किया है. शाहरुख खान के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए शाहरुख ने लिखा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से कुछ-कुछ नहीं, बहुत कुछ होता है. 

बता दें कि शाहरुख खान किंग खान के नाम से प्रसिद्ध हैं. उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. असम पुलिस को उम्मीद है कि शाहरुख के प्रशंसक उनके संदेश को जरूर मानेंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे. शाहरुख खान की फिल्म जीरो आने वाली है. फिलहाल प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. 

हेलमेट पहनने पर यूपी पुलिस ने दिया गुलाब का फूल, पति-पत्नी के बीच हो गया झगड़ा

बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, यातायात नियम तोड़ने वालों को दौड़ाते नजर आए यमराज

Tags

Advertisement