Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Assam NRC Final Draft List LIVE Updates: असम में NRC ने जारी किया फाइनल ड्राफ्ट, 40 लाख लोगों की नागरिकता अवैध

Assam NRC Final Draft List LIVE Updates: असम में NRC ने जारी किया फाइनल ड्राफ्ट, 40 लाख लोगों की नागरिकता अवैध

Assam NRC Final Draft List 2018 LIVE Updates: असम में आज नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) का फाइनल ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है. NRC की ओर से जारी अंतिम मसौदे के अनुसार 3.29 करोड़ लोगों में से 2.89 करोड़ लोगों को वैध नागरिक मान लिया गया है. www.assam.gov.in, www.nrcassam.nic.in और www.assam.mygov.in पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Assam national register of citizens issue
  • July 30, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दिसपुरः असम में सोमवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) का अंतिम मसौदा जारी कर दिया गया है. NRC पर जारी मसौदे के अनुसार, 2.89 करोड़ लोगों को वैध नागरिक मान लिया गया है. 40 लाख लोगों की नागरिकता को अवैध घोषित कर दिया गया है. NRC के अधिकारियों ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जिन 40 लोगों की नागरिकता को अवैध घोषित किया गया है, वह इसको लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. www.assam.gov.in, www.nrcassam.nic.in और www.assam.mygov.in पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

सोमवार सुबह से ही पूरे देश की निगाहें इस मामले में टिकीं थीं. मसौदा जारी होने के बाद NRC के राज्य समन्वयक की ओर से कहा गया है कि यह ड्राफ्ट पूर्णतया फाइनल नहीं है. जिन लोगों को नागरिकता संबंधी अंतिम मसौदे में शामिल नहीं किया गया है, वह इस पर अपनी शिकायत और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

बताते चलें कि एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस टीमों के अलावा सीआरपीएफ की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है. राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हसाओ, करीमगंज, बारपेटा, दरांग, दीमा, सोनितपुर, गोलाघाट और धुबरी समेत 14 जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.

Assam NRC Final Draft List 2018 LIVE Updates at assam.gov.in, nrcassam.nic.in, assam.mygov.in

– असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा कि एनआरसी के नागरिकता संबंधी अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों का नाम न होना बेहद चौंकाने वाला है. रिपोर्ट में काफी अनियमितता बरती गई है. हम इस मुद्दे को सरकार के सामने और संसद में रखेंगे. इसके पीछे बीजेपी का राजनैतिक मकसद भी है.

– गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 28 अगस्त से लोगों को एक बार फिर नागरिकता संबंधी दस्तावेज जमा कराने का मौका मिलेगा. विपक्ष के आरोपों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नागरिकता मसौदा तैयार कराया जा रहा है.

– असम मामले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर डर का माहौल बना रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. ऐसी गलत जानकारी को फैलाना सरासर अपराध है. यह सिर्फ अंतिम मसौदा है, आखिरी लिस्ट नहीं. जिन लोगों का नाम इसमें नहीं है वह लोग फॉरेन ट्रिब्यूनल में आवेदन कर सकते हैं. अभी किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. लिहाजा किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.

– एनआरसी नागरिकता मामले को लेकर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगाता रॉय ने स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं राज्यसभा में भी इसको लेकर हंगामे के बाद 12 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया है.

– असम में नागरिकता संबंधी अंतिम मसौदा जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इसे लेकर पिछली UPA सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तो कुछ लोग 40 लाख लोगों को नागरिकता नहीं देने के फैसले को सही बता रहे हैं.

– असम में नागरिकता संबंधी अंतिम मसौदा जारी होने के बाद राज्य समन्वयक शैलेष ने कहा कि सभी लोग अपना नाम www.assam.gov.in, www.nrcassam.nic.in और www.assam.mygov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसको लेकर आपत्ति और शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

– संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है. एनआरसी के अंतिम मसौदे के मद्देनजर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अधिकारियों संग बैठक की. ज्वॉइंट सेक्रेटी सत्येंद्र गर्ग ने सोमवार सुबह ड्राफ्ट जारी होने से पहले कहा कि किसी भी तरह की अराजकता पर अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

असम पुलिस ने शाहरुख खान का पोज इस्तेमाल कर दिया रोड सेफ्टी का संदेश, किंग खान ने की तारीफ

Tags

Advertisement