Assam Gangrape: क्राइम सीने पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा आरोपी तफज्जुल इस्लाम, सुबह 4 बजे हुई मौत

नई दिल्ली: असम के नगांव में नाबालिग से गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी तफज्जुल इस्लाम की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि जब सुबह 4 बजे उसे क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा था, तब वह पुलिस की हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया। आरोपी का शव बरामद कर […]

Advertisement
Assam Gangrape: क्राइम सीने पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा आरोपी तफज्जुल इस्लाम, सुबह 4 बजे हुई मौत

Neha Singh

  • August 24, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: असम के नगांव में नाबालिग से गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी तफज्जुल इस्लाम की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि जब सुबह 4 बजे उसे क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा था, तब वह पुलिस की हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया। आरोपी का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दो घंटे की तलाश के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया।

 ट्यूशन से लौटते वक्त किया नाबालिग का गैंगरेप

घटना गुरुवार शाम की है, जब तीन दरिंदों ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। ट्यूशन से लौटते समय 14 साल की छात्रा के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया। जब किसी ने पीड़िता को वहां नग्न अवस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। इस घटना के बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

सीएम सरमा ने दी कार्रवाई की चेतावनी

मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा। जब महिलाओं पर कोई अत्याचार होता है तो हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन जनता को यह देखना चाहिए कि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है या नही। जब लोगों को लगता है कि सरकार ढिलाई बरत रही है, तो वे गुस्सा हो जाते हैं…जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो सरकार को बहुत आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए। बंगाल में सरकार ने ऐसा नहीं किया इसलिए लोग नाराज हो गए।”

ये भी पढ़ेः-

बृज भूषण यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने पीड़ित पहलवान का बयान किया दर्ज

रंगरेलियां… कॉल गर्ल के साथ पोस्टमार्टम हाउस में कर रहा था गंदी हरकत, वीडियो वायरल

 

Advertisement