असम :असम में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से पूर्वोत्तर इलाके में तबाही मची हुई है.असम में मौजूदा बाढ़ से 33 जिलों के 42.28 लाख लोगों की जान खतरे में हैं । आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन में 9 लोगों की मृत्यु हो गई है. 5,137 गांव बाढ़ के पानी की चपेट में हैं.
गुवाहाटी में भारतीय सेना का बाढ़ बचाव अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान असम के 7 ज़िलों में लगातार चौथे दिन भी जारी है। इसके तहत गंभीर रोगियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 4,500 फंसे हुए स्थानीय लोगों को बचाया गया। राहत शिविरों को समय पर राहत सामग्री की आपूर्ति प्रदान की गई।
असम में बाढ़ से हुई तबाही में करीब 3,000 गांवों शामिल है और 43,000 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है. बहुत सी तटबंध, पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. होजई जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर जा रही एक नाव डूब गई, जिसमें तीन बच्चे लापता हैं, जबकि 21 अन्य को बचा लिया गया है. असम सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण फंसे लोगों के लिए गुवाहाटी और सिलचर के बीच विशेष उड़ानों की भी व्यवस्था की है.
त्रिपुरा में शुक्रवार से लगातार भारी वर्षा हो रही है. जिसके कारण बाढ़ आई इस बाढ़ कारण राज्य में 10 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. तो वहीं पिछले एक महीने से ट्रेन सेवा बाधित है. अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद गुरुवार को त्रिपुरा और देश के बाकी हिस्सों के बीच सतही संपर्क टूट गया. बता दें कि हावड़ा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और अगरतला नगर निगम तथा उसके पड़ोस के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं.
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…