असम कोरोना: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 736 नए मामले, 10.77 फीसदी पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

  गुवाहाटी। देश का पूर्वोत्तर राज्य असम (Assam)पिछलें दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) जैसे हालात से जूझने के बाद अब उबर रहा है. इसी बीच असम में लगातार कोरना के मामले सामने आ रहे है. जो एक चिंता का विषय बन गया हैं. शनिवार यानी 23 जुलाई को असम राज्य में 7 […]

Advertisement
असम कोरोना: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 736 नए मामले, 10.77 फीसदी पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 24, 2022 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

गुवाहाटी। देश का पूर्वोत्तर राज्य असम (Assam)पिछलें दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) जैसे हालात से जूझने के बाद अब उबर रहा है. इसी बीच असम में लगातार कोरना के मामले सामने आ रहे है. जो एक चिंता का विषय बन गया हैं. शनिवार यानी 23 जुलाई को असम राज्य में 7 लोगों से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

बीते 24 घंटे में 736 नए कोरोना संक्रमण के मामले

बता दें कि असम के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 736 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आंकड़ों के अनुसार असम में अब सक्रिय मामलों की संख्या 6,107 हो गई है. वहीं सकारात्मकता दर 10.77 प्रतिशत पहुंच गई है.

संक्रमण से दर्ज हुई एक मौत

वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुताबिक असम में शनिवार को कोरोना के कारण से एक शख्स की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से यह मौत राज्य के सोनितपुर जिले में हुई है. फिलहाल अब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 136 मरीजों को अस्पताल में इलाज चल रहे लोगों को छुट्टी मिल चुकी है.

डिब्रूगढ़ में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

जानकारी के मुताबिक पिछलें 24 घंटे के दौरान 6,833 कोरोना टेस्ट (Coronavirus Test) किए गए. जिनमें से डिब्रूगढ़ में 89, लखीमपुर में 46, कछार में 49, बक्सा में 43 और कामरूप मेट्रो में 45 नए केस सामने आए हैं. फिलहाल असम (Assam) में अब तक कुल 7,34,748 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 7,20,628 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुए हैं. जिसके कारण असम का कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 98.08 फीसदी रही है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

 

Advertisement