Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Assam: clashes between police and protesters, अमस में हिंसक झड़प, 2 की मौत

Assam: clashes between police and protesters, अमस में हिंसक झड़प, 2 की मौत

गुवाहाटी. असम के दारांग जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि धौलपुर में हुई इस झड़प में नौ पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हो गये जिनमें से दो की मौत हो गई है. भीड़ जब हिंसक हुई तो पुलिस ने […]

Advertisement
Assam clash
  • September 23, 2021 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुवाहाटी. असम के दारांग जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि धौलपुर में हुई इस झड़प में नौ पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हो गये जिनमें से दो की मौत हो गई है. भीड़ जब हिंसक हुई तो पुलिस ने गोली चलाई, पुलिसकर्मियों को गोली चलाते देखा जा सकता है और इसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटनास्‍थल पर बनाये गये वीडियो में एक व्‍यक्ति को आक्रामक होकर लाठी लेकर पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ता है जिसे पुलिस वाले दबोच लेते हैं और बुरी तरह पिटाई करते हैं.
दारांग पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस बेदखली आदेश के मुताबिक कार्रवाई कर रही थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और उसकी बजह से हिंसा भड़क गई. एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने बताया है कि हमारे नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. दो लोगों के मारे जाने की खबर हैं.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार से ही इलाके में तनाव था क्योंकि सैकड़ों लोगों के बेदखली का सवाल है.

Tags

Advertisement