Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Assam CEE 2019 Result Date: असम कॉमन एंटरेंस एग्जाम 2019 के परिणाम आज होंगे जारी, astu.ac.in पर ऐसे करें चेक

Assam CEE 2019 Result Date: असम कॉमन एंटरेंस एग्जाम 2019 के परिणाम आज होंगे जारी, astu.ac.in पर ऐसे करें चेक

Assam CEE 2019 Result Date: असम सीईई परिणाम 2019 आज घोषित किया जाएगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.astu.ac.in पर देख सकते हैं. सीईई परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को आयोजित की गई थी. ये असम में बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एएसटीयू द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है.

Advertisement
Assam CEE 2019 Result Date
  • May 10, 2019 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दिसपुर. असम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एएसटीयू) असम कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) 2019 के परिणाम आज यानी 10 मई 2019 को घोषित करेगा. उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड और असम सीईई 2019 के लिए अपनी योग्यता की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.astu.ac.in पर घोषित किए जाएंगे.

सीईई परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा असम में बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एएसटीयू द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. जानें कैसे देखें सीईई परिणाम ऑनलाइन:

  • परिणाम देखेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट astu.ac.in पर जा सकते हैं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार को अपना आवेदन नंबर / उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जमा करना होगा.
  • सबमिट टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार का व्यक्तिगत स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा. साथ में कुल स्कोर भी दिखाई देगा.
  • उम्मीदवार मेरिट सूची भी देख सकते हैं.
  • उम्मीदवार भविष्य में उपयोग के लिए असम सीईई 2019 परिणाम डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले सकते हैं.

मेरिट सूची तैयार करते समय, असम सीईई अधिकारी तीन विषयों – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए अंकों पर विचार करेंगे. चुने गए उम्मीदवारों को असम सीईई 2019 की काउंसलिंग के लिए अपने रैंक के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना होगा. तीनों फॉर्म- फॉर्म ए, फॉर्म बी और फॉर्म सी को उम्मीदवारों द्वारा भरना और जमा करना होगा. सीटों का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के साथ-साथ रैंक के आधार पर किया जाएगा जो उन्होंने चयन किया है. काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनकी रैंक के अनुसार आवंटित किया जाएगा.

7th pay commission, 7th pay commission latest news: केंद्र सरकार के कर्मचारी ये काम करने से बचें नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

Chhattisgarh CGBSE 10th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे होगा जारी, cgbse.nic.in पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement