Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Assam Bridge Collapse : असम में ब्रिज टूटने से भयंकर हादसा, स्कूल से लौट रहे 30 छात्र हुए जख्मी

Assam Bridge Collapse : असम में ब्रिज टूटने से भयंकर हादसा, स्कूल से लौट रहे 30 छात्र हुए जख्मी

असम. असम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यह पूल टूटने से 30 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है. असम के करीमगंज जिले में एक हैंगिंग ब्रिज टूट ( Assam Bridge Collapse ) गया है, यह ब्रिज जिस समय टुटा उस समय कुछ स्कूली छात्र अपने घर लौट […]

Advertisement
Assam Bridge Collapse
  • October 5, 2021 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

असम. असम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यह पूल टूटने से 30 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है. असम के करीमगंज जिले में एक हैंगिंग ब्रिज टूट ( Assam Bridge Collapse ) गया है, यह ब्रिज जिस समय टुटा उस समय कुछ स्कूली छात्र अपने घर लौट रहे थे. पूल टूटने की वजह से इन छात्रों के घायल होने की खबर है.

तीन साल पहले बना था ब्रिज

खबरों के मुताबिक सोमवार को चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्र पढ़कर घर लौट रहे थे. जिस वक्त वे लोग लौट रहे थे तब पुल टूट गया. अचानक से पुल के टूटने से कई छात्र नदी में गिर गए, जिसे देखकर स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे. लेकिन, इस दुर्घटना में 30 छात्र बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए हैं. इन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल सिर्फ तीन साल पुराना था.

 

यह भी पढ़ें :

IPL 2021 : IPL के प्लेआफ की रेस में मुंबई और राजस्थान के बीच अहम मुक़ाबला आज

Siddharth Shukla Dog Missing Him अकेला महसूस करता है सिद्धार्थ का डॉगी

 

Tags

Advertisement