दिसपुर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम द्वारा आयोजित की जा रही HSLC परीक्षा के सामान्य विज्ञान (C3)का पेपर लीक हो गया था. अब पेपर लीक मामले में गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से 22 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 22 people […]
दिसपुर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम द्वारा आयोजित की जा रही HSLC परीक्षा के सामान्य विज्ञान (C3)का पेपर लीक हो गया था. अब पेपर लीक मामले में गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से 22 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
22 people detained at/from Guwahati, North Lakhimpur, Dhemaji, Sadiya, Dibrugarh and Tinsukia in connection with paper leakage case of General Science (C3) of HSLC examination being conducted by Board of Secondary Education, Assam. Further lawful action is being taken against… https://t.co/S9qw5aBNoI
— ANI (@ANI) March 14, 2023
असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बीच पूर्व 13 मार्च को होने वाली सामान्य विज्ञान परीक्षा को रद्द कर दिया है. साथ ही पेपरों के लिए नई तारीख की भी घोषणा की गई है. ,नई तारीख के अनुसार परीक्षा अब 30 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं 28 मार्च, 2023 को जेआर हायर सेकेंडरी स्कूल गनीरग्राम में निरस्त की गई अंग्रेजी विषय की परीक्षा करवाई जाएगी.
बता दें, असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी SEBA ने कछार जिले के एक परीक्षा केंद्र में इंग्लिश का पेपर भी रद्द कर दिया है. कछार के जेआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोनिर्ग्राम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा केंद्र में कुछ छात्रों ने रिपोर्ट दी थी कि कुछ छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग परीक्षा के दौरान कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें, कक्षा 10वीं बोर्ड (HSLC) परीक्षा सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम की ओर से राज्य भर के 912 केंद्रों में आयोजित की जा रही है. इस दौरान परीक्षा में 4,22,174 परीक्षार्थियों के शामिल होने की खबर है. इसी कड़ी में कक्षा 10वीं अंग्रेजी का पेपर तीन मार्च, 2023 को आयोजित किया गया था। लेकिन इसी बीच परीक्षा केंद्र पर नक़ल की खबर सामने आई. तो बोर्ड ने जिले के उक्त परीक्षा केंद्र में अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर दिया.
ये पहली बार नहीं है जब पेपर लीक हुआ है इससे पहले भी कई बार पेपर लीक मामले सामने आते रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों राजस्थान से भी RPSC पेपर लीक होने का मामला सामने आया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद