घुसपैठ के खिलाफ असम सरकार का कड़ा एक्शन, 8 बच्चों समेत 9 बांग्लादेशियों को बाहर खदेड़ा

नई दिल्लीः बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ के खिलाफ असम की हिमंता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। असम पुलिस ने 8 बच्चों समेत 9 बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा पार भेज दिया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा एक्स पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे कम से कम तीन बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षा बलों ने वापस खदेड़ दिया।

असम सरकार का कड़ा रुख

असम सीएम ने एक्स पर लिखा “घुसपैठ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए असम पुलिस ने आज 9 बांग्लादेशियों और 8 बच्चों को सीमा पार वापस खदेड़ दिया।”

Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, “Taking a firm stance against infiltration, Assam Police pushed back 9 Bangladeshis and 8 children across the border in the wee hours today.” pic.twitter.com/odvDcHq1Aa

— ANI (@ANI) September 28, 2024

100 घुसपैठियों को पकड़ा

आपको बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते असम में अब तक करीब 100 घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं और बांग्लादेश के अधिकारियों को फिर से संगठित किया गया है। 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने पहले कहा था कि असम पुलिस सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके।

ये भी पढ़ेः-शादी के बाद दुल्हन पर थूकने की परंपरा, जानें क्यों इन देशों में आज भी मौजूद है ये अजीब प्रथा?

Israel ने इराक पर हमला किया तो खैर नहीं, अमेरिकी सेना को कर देगा तबाह, इस देश ने दी धमकी

Tags

assam newsbangladeshHimanta Vishwa Sarmahindi newsInfiltration in Assaminkhabar
विज्ञापन