Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भुट्टे की कीमत पूछ केंद्रीय मंत्री को लगा महंगाई का झटका

भुट्टे की कीमत पूछ केंद्रीय मंत्री को लगा महंगाई का झटका

भोपाल: सिर्फ एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये जान मंत्री जी चौंक गए और उन्हें महंगाई का असर नजर आया। इसी दौरान मंत्री जी ने भुट्टे वाले से पूछा की तीन की कीमत 45 रुपए, बहुत महंगा दे रहे हो। उस युवक ने मंत्री को बेहिचक जवाब दिया और कहा कि आप सोच रहे हो […]

Advertisement
Asking the price of corn, the Union Minister felt a shock of inflation, said - so expensive
  • July 22, 2022 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: सिर्फ एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये जान मंत्री जी चौंक गए और उन्हें महंगाई का असर नजर आया। इसी दौरान मंत्री जी ने भुट्टे वाले से पूछा की तीन की कीमत 45 रुपए, बहुत महंगा दे रहे हो। उस युवक ने मंत्री को बेहिचक जवाब दिया और कहा कि आप सोच रहे हो कि गाड़ी देखकर दाम बताए हैं।

भुट्टे की कीमत सुनकर आश्चर्यचकित हो गये केंद्रीय मंत्री

मध्यप्रदेश के मंडला जिले से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जब भुट्टा खरीदने छोटे शहर पहुंचे तो उन्हें एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये जानकर महंगाई का बड़ा झटका लगा। भुट्टे की कीमत सुनकर केंद्रीय मंत्री आश्चर्यचकित हो गए और उन्होंने कहा कि इतना महंगा ये तो फ्री में मिलता है। तुम इतना महंगा बेच रहे हो। फिर उनकी बातों का जवाब देते हुए भुट्टेवाले ने कहा कि गाड़ी देखकर हम रेट नहीं बताते हैं। इस पर मंत्री जी ने दुकानदार का नाम भी पूछा। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भुट्टे वाले से मोल भाव करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मंत्री बोले बेटा धर्मेंद्र 15 रुपये में बेचते हो भुट्टे

दरअसल उस वक्त केंद्रीय मंत्री मंडला जा रहे थे, इसी दौरान वे सड़क किनारे एक शख्स की दुकान देखकर भुट्टा खरीदने पहुंचे। उन्होंने दुकानदार को तीन भुट्टे सेंकने का ऑर्डर कर दिया। जब भुट्टे वाला ने भुट्टे तैयार कर केंद्रीय मंत्री को उनकी कीमत बताई तो सिर्फ एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये जान मंत्री जी चौंक गए, तब उन्हें महंगाई का असर नजर आया। इसी दौरान मंत्री जी ने भुट्टे वाला से कहा कि तीन की किमत 45 रुपये।

तुम महंगा दे रहे हो। युवक ने मंत्री को बेहिचक जवाब दिया और कहा कि तुम सोच रहे हो कि गाड़ी देखकर हम बताए हैं। जी नहीं, इसके बाद मंत्रीजी ने कहा कि ये तो फ्री में मिलता है. यह सुनकर भुट्टे वाला हंसने लगा और बोला फ्री में… हम 5 रुपए में खरीदकर लाते हैं। इस दौरान मंत्री ने भुट्टे वाले का नाम भी पूछा और उसने अपना धर्मेंद्र नाम बताया, जिस पर मंत्री कहा बेटा धर्मेंद्र 15 रुपये में बेचते हो।

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement