नई दिल्ली : भारत के खिलाड़ियों का एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्थठ प्रदर्शन जारी है। बता दें,भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 84 पदक हासिल कर लिए हैं। वहीं इसके अलावा क्रिकेट और रेसलिंग इवेंट में मेडल जीतना अभी बाकी है। इस दौरान तीरंदाजी की प्रतियोगिता में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर […]
नई दिल्ली : भारत के खिलाड़ियों का एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्थठ प्रदर्शन जारी है। बता दें,भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 84 पदक हासिल कर लिए हैं। वहीं इसके अलावा क्रिकेट और रेसलिंग इवेंट में मेडल जीतना अभी बाकी है। इस दौरान तीरंदाजी की प्रतियोगिता में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारत के लिए खास प्रदर्शन किया और सोने पर निशाना साध लिया। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम को मात दी।
इस मुकाबले में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया टीम को 235-230 से हरा दिया। जहां भारतीय टीम ने एंड में 58 का स्कोर, दूसरे एंड में 116 का स्कोर, तीसरे एंड में 175 में का स्कोर और चौथे एंड में 235 का स्कोर का किया। इस दौरान भारतीय धुरंधरों के सामने कोरिया की टीम टिकने में नाकाम रही। भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें आसानी से हरा दिया। भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में कोरिया की टीम से एक बार भी पीछे नहीं हुई।
मेंस तीरंदाजी में गोल्ड मेडल के अलवाआज भारत ने एशियन गेम्स के 12 वें दिन स्क्वैश में गोल्ड जीता। इस स्क्वैश में दीपिका पल्लीकत औऱ हरिंदर सिंह ने स्काश के फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को 2-0 से मात दी। भारत की कंपाउंड महिला टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस तरह से भारत ने 12 वें तीन गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई है।
भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 84 मेडल जीते हैं, जिसमें 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत का एशियन गेम्स में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है। बता दें, भारत ने पिछले एशियन गेम्स में 16 गोल्ड के साथ कुल 70 पदक हासिल किए थे। मौजूदा एशियन गेम्स में चीन प्रथम स्थान पर है। चीन ने अब तक इस प्रतियोगिता में कुल 322 मेडल जीते हैं।
ALSO READ