जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव हो सकता है. चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ा एलान कर सकते है. इस एलान से कांग्रेस को बड़ा फायदा भी हो सकता है। दरअसल जब जनवरी के आखिरी सप्ताह में राज्य का बजट पेश किया जायेगा तब राज्य के मुख्यमंत्री […]
जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव हो सकता है. चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ा एलान कर सकते है. इस एलान से कांग्रेस को बड़ा फायदा भी हो सकता है। दरअसल जब जनवरी के आखिरी सप्ताह में राज्य का बजट पेश किया जायेगा तब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में नए जिलों को बनाने का एलान कर सकते है। साथ ही राज्य में नए संभाग मुख्यालय बनाने का भी एलान किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले अशोक गहलोत बड़ा दाव खेल सकते है। तो वही दूसरी तरफ राजस्थान को एक और पुलिस कमिश्नरेट मिलने की भी संभावना जताई जा रही है.
बता दें , 2023 राज्य के लिए चुनावी साल होने वाला है और ऐसे में राज्य सरकार दोबारा सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक , इसके लिए राज्य सरकार ने सात जिलों के साथ-साथ तीन संभाग बनाने की कार्यवाई भी तेज़ कर दी गई है। इसके लिए रिटायर्ड आईएएस डॉक्टर रामलुभाया की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है जो नए जिलों के रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंपेगी।रिपोर्ट के अनुसार ब्यावर, बालोतरा,भिवाड़ी,निम का थाना,कुचामन सिटी, सुजानगढ़ और फलौदी को अशोक गहलोत सरकार नए जिले बनाने का एलान किया है। वही राज्य सरकार के अनुसार सीकर, बाड़मेर और चितौड़गढ़ को संभाग बनाया जाएगा। तो वही कोटा में राज्य की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट मिलेगी। इसके अलावा कोटा को राज्य सरकार एक और तोहफा देने वाली है। कोटा को विकास प्राधिकरण भी मिलेगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार