जयपुर : राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच कांग्रेस के नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपीए ने चार गारंटियां लोगों को दी है इसी तरह पीएम मोदी देश […]
जयपुर : राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच कांग्रेस के नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपीए ने चार गारंटियां लोगों को दी है इसी तरह पीएम मोदी देश में सिक्योरिटी कानून लागू करें.
सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि हम लोग बांटने का काम कर रहे है वहीं बीजेपी के नेता क्षेत्र में कहीं दिख नहीं रहे है. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने मानगढ़ में शहीद स्मारक बनाने की बात कही थी लेकिन अभी तक घोषणा नहीं की है. अगर पीएम मोदी ने शहीद स्मारक नहीं बनवाया तो राज्य सरकार बनवा देगी. इसके बाद केजरीवाल और अन्ना हजारे पर हमला बोला और कहा कि इनको हमारे खिलाफ खड़ा किया था.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जमीनी नेता है और उन्होंने पूरे देश में घूमकर लोगों की समस्या को समझा. इसका फायदा कर्नाटक में कांग्रेस को मिला और सत्ता में लौटे. इसके बाद पूर्व सीएम वसंधुरा राजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पर 4 मामले थे जिनका अब निस्तारण हो गया है. मौजूदा समय में उनके ऊपर एक मामले है जो ईडी के दायरे में है.
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस समेत देश के कई विपक्षी दल के नेता शामिल हो रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी. उम्मदी जताई जा रही है कि इस बैठक में विपक्षी दल अपना नेता चुनेंगे.