नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक चव्हाण(Ashok Chavan Resign) ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. बताया जा हा है कि वे भारतीय जनता पार्टी […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक चव्हाण(Ashok Chavan Resign) ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. बताया जा हा है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
उनके पद छोड़ने की वजह नाना पटोले के एकाधिकार से नाराजगी भी बताई गई है। साथ ही चव्हाण नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ने से भी नाराज थे कि उसके कारण भी सरकार गिर गई थी। एक अहम वजह ये भी है कि अशोक चव्हाण ने नेतृत्व से नाना पटोले को हटाकर उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की बात कही थी, लेकिन आलाकमान ने ऐसा नहीं किया। बता दें कि अशोक चव्हाण ने सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी और इसके बाद ही ये बड़ा फैसला लिया।
खबरों के मुताबिक, अशोक चव्हाण के साथ कुछ और विधायक भी जा सकते हैं। बता दें कि अशोक चव्हाण कांग्रेस पार्टी और फिर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा से जुड़ेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अशोक चव्हाण को भाजपा महाराष्ट्र से राज्यसभा भेज सकती है।