कोटा. राजस्थान के युवा मामले एवं खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार को अवैध वसूली कर रहे एक पुलिसकर्मी को जमकर फटकार लगाई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्री ने वीडियो में पुलिसकर्मी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने अवैध वसूली बंद नहीं की तो उसका ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यह सब उस वक्त हुआ जब वह एनएच 52 के पास टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. यह पुलिसकर्मी गांववालों से पैसे मांग रहा था. चांदना हिंडोली इलाके के गांवों के दौरे पर निकले थे. तब पांच की बावली के पास एनएच 52 पर उनके स्वागत के दौरान गांववालों ने उनसे हिंडोली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की.
चांदना ने सर्किल इंचार्ज से पुलिसकर्मी को फोन करने को कहा. जब वह पुलिसकर्मी नहीं आया तो उन्होंने सर्किल इंचार्ज से कहा, ”तुम पुलिसकर्मी को यहां क्यों नहीं बुला लेते.” सर्किल इंस्पेक्टर को लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा, ”मैं तुम्हें पुलिस की नौकरी से हटाकर टोल प्लाजा पर भेज दूंगा…यह बात ध्यान रखना. अगर मुझे गांववालों से वसूली की शिकायत दोबारा मिली तो मैं तुम्हारी नौकरी खराब कर दूंगा. 50-100 रुपये के लिए तुम्हें नौकरी गंवानी पड़ जाएगी.”
देखें वीडियो:
मंत्री की डांट सुनकर पुलिसकर्मी सहमा हुआ नजर आया और उनकी बात में हां में हां मिलाने लगा. सर्किल इंस्पेक्टर के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी डरे-डरे नजर आए. सूचना के मुताबिक, खेल मंत्री ने ऐसे मामलों पर कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को डांट लगाई. बाद में अफसरों ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने का आश्वासन मंत्री को दिया.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…