Ashok Chandana Scolds Police Officer: जबरन वसूली करने वाले पुलिसकर्मी को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने लगाई फटकार, बोले- नौकरी खराब कर दूंगा

Ashok Chandana Scolds Police Officer: राजस्थान के हिंडोली इलाके के गांववालों ने राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना से शिकायत करते हुए कहा कि पुलिसवाले उनसे जबरन पैसा वसूली करते हैं. यह सुनकर चांदना ने आपा खो दिया और उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर को डांटते हुए कहा कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो सर्विस रिकॉर्ड खराब कर दूंगा.

Advertisement
Ashok Chandana Scolds Police Officer: जबरन वसूली करने वाले पुलिसकर्मी को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने लगाई फटकार, बोले- नौकरी खराब कर दूंगा

Aanchal Pandey

  • January 11, 2019 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोटा. राजस्थान के युवा मामले एवं खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार को अवैध वसूली कर रहे एक पुलिसकर्मी को जमकर फटकार लगाई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्री ने वीडियो में पुलिसकर्मी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने अवैध वसूली बंद नहीं की तो उसका ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यह सब उस वक्त हुआ जब वह एनएच 52 के पास टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. यह पुलिसकर्मी गांववालों से पैसे मांग रहा था. चांदना हिंडोली इलाके के गांवों के दौरे पर निकले थे. तब पांच की बावली के पास एनएच 52 पर उनके स्वागत के दौरान गांववालों ने उनसे हिंडोली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की.

चांदना ने सर्किल इंचार्ज से पुलिसकर्मी को फोन करने को कहा. जब वह पुलिसकर्मी नहीं आया तो उन्होंने सर्किल इंचार्ज से कहा, ”तुम पुलिसकर्मी को यहां क्यों नहीं बुला लेते.” सर्किल इंस्पेक्टर को लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा, ”मैं तुम्हें पुलिस की नौकरी से हटाकर टोल प्लाजा पर भेज दूंगा…यह बात ध्यान रखना. अगर मुझे गांववालों से वसूली की शिकायत दोबारा मिली तो मैं तुम्हारी नौकरी खराब कर दूंगा. 50-100 रुपये के लिए तुम्हें नौकरी गंवानी पड़ जाएगी.” 

देखें वीडियो:

मंत्री की डांट सुनकर पुलिसकर्मी सहमा हुआ नजर आया और उनकी बात में हां में हां मिलाने लगा. सर्किल इंस्पेक्टर के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी डरे-डरे नजर आए. सूचना के मुताबिक, खेल मंत्री ने ऐसे मामलों पर कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को डांट लगाई. बाद में अफसरों ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने का आश्वासन मंत्री को दिया.

BJP Vice President for Party: शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया को भाजपा ने नियुक्त किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विधानसभा चुनाव में तीनों ने खोई थी सत्ता

Upper Caste Quota Bill Challenged: नरेंद्र मोदी के गरीब सवर्ण आरक्षण बिल को यूथ फॉर इक्वेलिटी ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया

 

Tags

Advertisement