Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP को एक और झटका, आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा

AAP को एक और झटका, आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा

वरिष्ठ पत्रकार रहे आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. जबकि सूत्रों की मानें तो दिल्ली लोकसभा सीट से खेतान दोबारा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी किसी नए चेहरे को उतारने की तैयारी में है. ऐसे में पार्टी से नाराज खेतान ने इस्तीफा दिया है. हालांकि आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उन्हें मनाने में लगे हुए हैं.

Advertisement
ashish khetan resigns
  • August 22, 2018 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आशुतोष के बाद अब आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आशीष ने भी इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है. हालांकि आम आदमी पार्टी के संयोजक औऱ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आशीष खेतान को मनाने में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष रह चुके आशीष खेतान नई दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी यहां से किसी नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारना चाहती थी. जिस कारण आशीष खेतान ने इस्तीफा दे दिया.

जबकि खेतान के करीबी लोगों की मानें तो वह कानून की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते थे इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया. हालांकि केजरीवाल चाहते थे खेतान पढ़ाई के लिए पार्टी से छुट्टी ले लें और पढ़ाई खत्म होने के बाद एक बार फिर पार्टी के काम में जुट जाएं. बता दें कि पिछले चुनाव में नई दिल्ली सीट पर खेतान को 2.9 लाख वोट मिले थे, लेकिन वह बीजेपी की मीनाक्षी लेखी से हार गए थे. वहीं कांग्रेस के अजय माकन 1.82 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

ऐसा माना जा रहा है कि गुग्गन सिंह उत्तर पश्चिम सीट पर आप के उम्मीदवार हो सकते हैं. बता दें कि गुग्गन सिंह पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी छोड़ आप में शामिल हुए थे. वहीं आतिशी मारलेना पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ सकती है. वहीं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पांडे उत्तर-पूर्व दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष आजाद, इस्तीफा देकर बोले- ये मेरा निजी मामला

आशुतोष ने दिया आम आदमी पार्टी से इस्तीफा तो अरविंद केजरीवाल बोले- इस जन्म में तो मंजूर नहीं

Tags

Advertisement