विपक्षी बैठक: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान- हम भी नहीं चाहते कि 2024 में मोदी पीएम बने लेकिन….

पटना । बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों की महाबैठक थी. इसमें महाबैठक में 15 विपक्षी दल और 27 नेता शामिल हुए. पटना महाबैठक में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इसका हिस्सा नहीं रहे. अब उन्होंने बैठक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार एनडीए की तरफ से सीएम बने AIMIM प्रमुख […]

Advertisement
विपक्षी बैठक:  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान- हम भी नहीं चाहते कि 2024 में मोदी पीएम बने लेकिन….

SAURABH CHATURVEDI

  • June 23, 2023 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना । बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों की महाबैठक थी. इसमें महाबैठक में 15 विपक्षी दल और 27 नेता शामिल हुए. पटना महाबैठक में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इसका हिस्सा नहीं रहे. अब उन्होंने बैठक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

नीतीश कुमार एनडीए की तरफ से सीएम बने

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में हुई बैठक को लेकर कहा है कि, ‘ पटना महाबैठक में शिवसेना पार्टी है, अब क्या वो सेक्युलर हो गए हैं? बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं, उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था. उस बैठक में नीतीश कुमार हैं, जो एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री रह चुके हैं.’

पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड खराब- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, ‘ 2024 में देश के पीएम फिर से मोदी बने ये हम भी नहीं चाहते, लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है, कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे रहने चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किया हमला

बिहार की राजधानी पटना में तमाम बड़े विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जय प्रकाश नड्डा तमाम विपक्षी दलों के नेताओं पर बरसे. उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement