Advertisement

अलवर मंदिर विवाद : राजस्थान सरकार और भाजपा को जनता से मांगनी चाहिए माफ़ी- ओवैसी

नई दिल्ली, इस समय बुलडोज़र कार्रवाई हर जगह चर्चा में है. जहां राजस्थान के अलवर ज़िले में भी बुलडोज़र से मंदिर तोड़ने के मामले में विवाद सियासी रंग लेता नज़र आ रहा है. अब इस विवाद को लेकर एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या बोले ओवैसी? ओवैसी ने राजस्थान के […]

Advertisement
अलवर मंदिर विवाद : राजस्थान सरकार और भाजपा को जनता से मांगनी चाहिए माफ़ी- ओवैसी
  • April 23, 2022 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस समय बुलडोज़र कार्रवाई हर जगह चर्चा में है. जहां राजस्थान के अलवर ज़िले में भी बुलडोज़र से मंदिर तोड़ने के मामले में विवाद सियासी रंग लेता नज़र आ रहा है. अब इस विवाद को लेकर एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने राजस्थान के अलवर मंदिर विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है. जहाँ उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ज़िम्मेदार हैं. इसलिए राजस्थान की सरकार और भाजपा दोनों को ही जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए. एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा, ”राजस्थान सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए और बीजेपी को भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राजगढ़, अलवर नगर पालिका बोर्ड में भाजपा का बहुमत है और कांग्रेस सरकार ने भी प्राचीन मंदिर टूटने दिया इसलिए दोनों बराबर के ज़िम्मेदार हैं.” बता दे, राजस्थान के अलवर में मंदिर पर बुलडोज़र चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मास्टर प्लान कहकर चला बुलडोज़र

जानकारी के मुताबिक अलवर जिले के राजगढ़ में मास्टर प्लान के नाम पर प्राचीन इमारतों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए गए. कार्रवाई करने वाले अधिकारियों ने विकास के नाम पर मंदिरों को भी तोड़ा. बुलडोजर की कार्रवाई से राजगढ़ कस्बे की मुख्य सड़क खंडहर में तब्दील हो गई. मास्टर प्लान का हवाला देते हुए बिना किसी मुआवजे के भवनों और दुकानों को गिरा दिया गया.

टूटा 300 साल पुराना शिवलिंग

प्रशासन की कार्रवाई से मंदिर की मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान ड्रिल से 300 साल पुराना शिवलिंग भी तोड़ा गया. लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर साजिश के तहत मंदिरों को तोड़ा गया है.

बीजेपी ने किया विरोध

अलवर में कार्रवाई के बाद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर का विध्वंस राजस्थान की कांग्रेस सरकार की धर्म विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री जी, आप इस बुलडोजर का इस्तेमाल दंगाइयों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए करते तो अच्छा होता.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement