लखनऊ। उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने इसको लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर के बदले अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को जाएगी। यूपी उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की वजह से विपक्ष ने योगी सरकार को ताना मारना शुरू कर दिया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की पुरानी चाल है कि वो हारेंगे तो टलेंगे। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारे अच्छे कामों से बीजेपी में हलचल मची हुई है। अखिलेश ने कहा कि पहले इन्होंने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला बाकि सीटों का। बीजेपी इतनी कमजोर तो कभी नहीं थी। दरअसल में ये सब उत्तर प्रदेश में महाबेरोजगारी के कारण हुई है।
अखिलेश ने कहा कि असल में जो लोग दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर घर आये हुए थे वो सब उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट डालते। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने चुनाव ही टाल दिया। ताकि जो लोग छुट्टी में आये हैं वो बिना वोट डाले चले जाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के करहल, कटेहरी, गाजियाबाद, खैर, मझवां, कुंदरकी, सीसामऊ, मीरापुर और फूलपुर में चुनाव होना है।
सेना से ज्यादा इन लोगों पर भरोसा करते हैं भारतीय, नाम सुनकर दंग रह जाएंगे
भारत के आंख दिखाते ही एक्शन में कनाडा, हिंदू मंदिर पर हुए हमले में 3 गिरफ्तार